The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) said it would increase the frequency of cleaning on its premises in view of the coronavirus outbreak. DMRC has also issued Do's and Dont's in both English and Hindi regarding the virus. It will also be run on digital screens at major stations like Rajiv Chowk, Kashmere Gate, Central Secretariat, Chandni Chowk, New Delhi. "Delhi Metro staff has been sensitised and guidelines have been circulated regarding Do's and Dont's to prevent the spread of coronavirus.
दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के कुछ मामलों की पहचान हुई है, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है. जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है. इन उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया है. वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 'क्या करें' और 'क्या न करें' के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
#CoronavirusDelhiMetro #CoronavirusMetroGuidelines #CoronavirusIndia